-
हाल ही में हरियाणा काडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे का कारण उन्होंने सरकारी ड्यूटी के दौरान निजी सुरक्षा को बताया। हालांकि रानी नागर से पहले भी कुछ आइएस अघिकारी रहे हैं जिन्होंने सरकार से नाराजगी जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। आईएएस बनने के लिए जी तोड़ मेहनत करने वाले इन अधिकारियों ने सरकार के प्रति विरोध जताते हुए अपना पद छोड़ दिया था।
-
हरियाणा काडर की आईएएस रानी नागर ने 4 मई 2020 को इस्तीफा दे दिया। हालांकि राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उनका इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया है। रानी ने इस्तीफे की वजह पर्याप्त सुरक्षा ना मिलने को बताते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी भी ट्वीट कर दी थी। (Photo: Rani Nagar Twitter)
-
21 अगस्त 2019 को आईएएस अफसर कन्नन गोपीनाथन ने जम्मू-कश्मीर से 370 के हटने के बाद हुए लॉकडाउन से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था- देश के एक हिस्से में इतने लंबे समय से मूलभूत अधिकारों का निलंबन और अन्य राज्यों से कोई प्रतिक्रिया नहीं होना मुझे काफी पीड़ा दे रहा है। यह निचले स्तर तक हर जगह हो रहा है। मुझे यह स्वीकार नहीं है। (Photo: Twitter)
-
कर्नाटक काडर के आईएएस अफसर एस शशिकांत सेंथिल ने 6 सितंबर 2019 को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफा देते हुए लिखा था- मैंने प्रशासनिक पद से इस्तीफा देने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि मुझे लगता है कि आज अभूतपूर्व तरीके से लोकतंत्र के संस्थानों को दबाया जा रहा है। मौलिक अधिकारियों को ब्लॉक कर दिया गया है। ऐसे में मैं सिविल सर्विस में रहना अनैतिक समझता हूं। (Photo: Twitter)
-
साल 2002 में आईएएस अधिकारी हर्ष मंदरने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह गुजरात में 2002 में हुए दंगों के बाद से राज्य सरकार की भूमिका से नाराज थे। प्रशासनिक पद छोड़ने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। (Photo: Harsh Mander Facebook)
-
आईएएस रह चुकीं अरुणा रॉय ने 1974 में अपने प्रशासनिक पद से इस्तीफा दे दिया था। सालों बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'ऐसी कोई परिस्थिति नहीं होती, जिसमें एक शख्स कुछ सीखे नहीं, लेकिन आईएएस सेवा ने मुझे वो सिखाया, जो में नहीं सीखना चाहती थी।' अरुणा रॉय फिलहाल काफी लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही हैं। (Photo: Indian Express)
